विशेष संवाददाता – योगेश कुमार चौहान की रिपोर्ट

लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार अधिकारियों से पूछे सवाल अधिकारियों ने संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिए। जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने कहा कि जब तक लिखित आदेश हमको नहीं दोगे तब तक काम बंद करो और हम सड़क पर अनशन पर बैठते हैं भरी बरसात में खुले आसमान के नीचे विधायक एवं ग्रामीणों ने अनशन पर बैठा, देर शाम को एसडीओ घरघोड़ा व्हाट्सएप पर फर्जी ग्राम सभा की कॉपी दिखाई, गांव वाला का कहना है कि ग्राम सभा अध्यक्ष जयशंकर राठीया दिखा, रहे हैं मुड़ागांव का है ही नहीं और अगर है तो वोटर लिस्ट दिखाओ और मात्र 64 लोगों का साइन उपस्थिती दिख रहा है ग्रामीणों ने पूछा कि 500 जनसंख्या की आबादी में 64 लोग की उपस्थिति में कोरम पूरा होता है क्या फॉरेस्ट राइट एक्ट कानून अध्ययन करें ,और हमें उचित न्याय दिलाए l
इतना कह कर लोगों ने पुनः अनशन पर बैठ गए बारिश होता रहा लेकिन ग्रामीण नहीं हटे, डेट से 200 सुरक्षा कुर्मी यों ने आंदोलनकारी को छोड़कर भाग गए जब एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं रहे तो विधायक जी का कहना है की जंगल में हम लोगो को रहना ठीक नहीं है। आज के लिए स्थाकित करते हैं फिर कल सुबह जंगल में धरना करेंगे, और हमारा जल जंगल जमीन और हमारा क्षेत्र को बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे लैलूंगा विधायक को मिल रहा है क्षेत्रीय जनता एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं का आशीर्वाद।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
