लैलूंगा- संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देश अनुसार एवं जिला आयुष अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन मे विकासखण्ड आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकासखंड लैलूंगा के ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा ब में किया गया। शिविर का शुभारम्भ भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि में सरपंच भेड़ीमुडा सुरेंद्र कुमार सिदार , उपसरपंच नरेश निषाद ,कन्हैयालाल सचिव एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिती रही। शिविर में कुल 354 रोगियो का आयुष पद्धति से एवं रोगियो का एलोपैथी पदति से 48लोगो का इलाज कर निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। साथ ही 102 लोगो को बीपी शुगर जांच भी किया गया एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा संचलित राष्ट्रीय कार्यक्रम ऑस्टियोआर्थराइटिस के लक्षण निदान एवं उपचार की जानकारी डॉ दिव्या पटेल द्वारा आमजन को दी गयी। वर्षा ऋतु में होने वाले रोग मलेरिया, डेंगू, डायरिया के रोकथाम के उपाय भी बताए गए। शिविर के सफल संचालन में शिविर प्रभारी डॉ. रवीना मेहरा, डॉ मदन मोहन, डॉ नागेंद्र नायक ,डॉ. राजकुमार नायक, फार्मासिस्ट भरत लाल बिंझवार, विजय बहेरा, करुणा सागर, सिस्टर आयलिन, अंजिता लकड़ा, मितानिन एवं समस्त ग्रामवासियों का संपूर्ण सहयोग रहा।

- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
