लैलूंगा/ 18 जुलाई को लैलूंगा के सतनाम भवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर नाबार्ड द्वारा सहकारी साक्षरता शिविर समारोह आयोजित किया गया, जिसमें लैलूंगा के महिला समूह तथा सहकारी समिति के सदस्यों द्वारा सहकारिता के माध्यम से साथ मिलकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने और सहकारी समितियों को अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।


जिसमें नाबार्ड से रायगढ़ और जशपुर के जिला विकास प्रबंधक (DDM) मिलयोर बड़ा और साथ ही जनमित्रम कल्याण समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह ने विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारियों को अवगत कराए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, वार्ड पार्षद सुनील भगत, पूर्व बीडीसी नारायणपुर के मोहन गोंटिया, कृषि विभाग के RIO गोविंद सिंह ठाकुर तथा लैलूंगा के अनेक महिला समूह के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
