लैलूंगा/लैलूंगा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरगा में सावन के अंतिम सोमवार को कमरगा के बेल टोंगरेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से जलाभिषेक के लिए लंबी कतार बद्ध बना कर खड़े रहे अपनी आराध्य भगवान भोलेनाथ की पूजा अन्यय भक्ति भाव और आस्था के साथ माथा टेकते रहे। गांव की सांस्कृतिक विरासत,धार्मिक भावनाओं एवम् आस्था की केंद्र रही है।

सावन की अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए मंदिर समिति द्वारा पानी की समुचित व्यवस्था, मंदिर परिसर को साफ – सुथरा सभी आने वाले श्रद्धालु का विशेष ध्यान रखा गया ताकि मंदिर परिसर में कोई परेशानी ना हो।
जलाभिषेक के पश्चाद समस्त भक्तगण को मंदिर समिति के द्वारा खीर पुड़ी,विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, प्रसाद वितरण और साथ ही विशाल भंडारा दिया गया। शिव भक्त रोशन चौहान द्वारा मंदिर प्रांगण में एक सोलर लाइट अपने हृदय की भक्ति भाव से दान किया।
मंदिर प्रांगण में संगीतमय भजनों से सुबह 8 बजे से निरंतर शाम 7 बजे तक शिव भजनों से मंदिर में जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध तथा भक्तिमय, आनंदित होकर अपने आत्मा एवम् मन को भगवान भोलेनाथ भक्ति में लीन हो गए।
मंदिर समिति के सदस्यों के सभी पदाधिकारियों एवम् ग्राम सरपंच के सहयोग द्वारा प्रसाद, भंडारे और रामायण पार्टी, भागवत पार्टी की व्यवस्था किया गया तथा यह संकल्प लिया गया कि आने वाले दिनों बड़े पैमाने में कार्यक्रमों प्रति विशेष ध्यान दिया जाएगा, इसी संकल्प और विश्वास के साथ सांयकालीन निर्विघ्न कार्यक्रम का समापन हुआ।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025

