लैलूंगा (रायगढ़) – लैलूंगा की धरती ने रविवार को ऐसा नज़ारा देखा जो वर्षों तक याद रहेगा। चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में आयोजित विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर ने धर्मशाला को किसी महाकुंभ के मैदान में तब्दील कर दिया। हजारों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, बुजुर्ग और नौजवान अपना इलाज कराने सुबह से ही कतारों में खड़े नजर आए।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनप्रिय नेता दीपक सिदार ने डॉक्टरों के साथ स्वास्थ्य देवता भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जैसे ही दीप जला, पूरे पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह की लहर दौड़ गई।
👨⚕️ रायगढ़ से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
कार्यक्रम में रायगढ़ से आए हृदय रोग, स्त्री रोग और हड्डी रोग विशेषज्ञों की टीम ने ग्रामीणों को न केवल मुफ्त जांच की सुविधा दी बल्कि महंगे टेस्ट और दवाइयां भी मुफ्त उपलब्ध कराईं। स्वास्थ्य जांच के लिए लगी भीड़ इतनी विशाल थी कि धर्मशाला का हर कोना मरीजों और उनके परिजनों से खचाखच भर गया।
💬 दीपक सिदार का बड़ा बयान
दीपक सिदार ने मंच से घोषणा करते हुए कहा –
“गांव-गांव के गरीब और वंचित लोग अब स्वास्थ्य सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे। ऐसे शिविर ही असली सेवा हैं, और यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।”
उनके इस बयान पर जनता ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।
🌟 जनता में दिखा अपार उत्साह
लैलूंगा की जनता ने इसे अब तक का सबसे बड़ा मुफ्त इलाज का महोत्सव बताया।
महिलाओं के लिए विशेष काउंटर
बुजुर्गों के लिए प्राथमिकता व्यवस्था
और बच्चों के लिए अलग जांच सुविधा ने लोगों के दिल जीत लिए।
यह आयोजन सिर्फ स्वास्थ्य शिविर नहीं बल्कि एक जनआंदोलन जैसा स्वरूप ले चुका। जनता में विश्वास और उम्मीद की नई किरण जगी है।
👉 लैलूंगा की जनता अब यही मांग कर रही है कि इस तरह के स्वास्थ्य महाकुंभ हर साल आयोजित हों ताकि कोई भी गरीब इलाज के अभाव में पीड़ित न हो।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि हमारी संगठन की कोशिश है कि हर माह भविष्य में ऐसा आयोजन किया जाएगा
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
