पत्थलगांव :- ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में आज दीक्षारम्भ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती धनियारो परहा जनपद पंचायत अध्यक्ष पत्थलगांव मुख्य अतिथि, श्री रवि परहा ग्राम पंचायत बागबहार के सरपंच एवं श्रीमती मीना चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष बागबहार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. के. राय ने की ।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ |इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कु. कौशल्या नाग एवं उनके साथी द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना एवं राज्य गीत की प्रस्तुति दी गई। स्वागत उद्बोधन में डॉ. बी. के. राय ने नव- प्रवेशित छात्र-छात्राओं को NEP के तहत् महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं अन्य गतिविधि के बारे में संक्षिप्त जानकारी दिए I आतिथ्य उद्बोधन में श्रीमती धनियारो परहा एवं श्रीमती मीना चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही lडॉ. एस. के. मारकंडे ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिए एवं विद्यार्थियों को नियमित रूप से महाविद्यालय आने हेतु प्रेरित किया lकार्यक्रम का सफल संचालन आईक्यूसी प्रभारी सुश्रीअनुपमा प्रधान ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर.एस. कान्त द्वारा किया गया ।इस अवसर पर प्रो.जे. के. भगत , प्रो.डीआर मिंज, प्रो. विक्रांत मोदी, प्रो. मनमोहन किरवानी अतिथि प्राध्यापक डॉ. संगीता बंजारा, डॉ.कृष्ण कुमार पैंकरा, श्री नीलम मंडावी, डॉ. पूजा बंजारे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
विशेष संवाददाता – योगेश कुमार की रिपोर्ट
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
