रिपोर्ट – योगेश चौहान

तमनार। मुड़ागांव के जागरूक ग्रामीणों द्वारा जंगल में हो रही लाखों पेड़ों की अवैध कटाई के विरोध में तमनार थाना में FIR दर्ज करवाई गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल की इस अवैध कटाई में बड़े-बड़े कंपनी के अधिकारी एवं कुछ स्थानीय प्रभावशाली लोग शामिल हैं।
ग्रामीणों के अनुसार शिकायत दर्ज होने के बावजूद आज तक न तो तमनार पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया है और न ही किसी ग्रामीण का बयान दर्ज किया गया है। इससे यह संदेह और गहरा गया है कि पुलिस प्रशासन किसी दबाव में कार्यवाही नहीं कर रही है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की निष्क्रियता और प्रशासनिक उदासीनता से साफ जाहिर होता है कि जिम्मेदार अधिकारी और बड़े उद्योगपतियों के दबाव में पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करने में विफल रही है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों पर तत्काल कानूनी कार्यवाही करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जाए, ताकि जंगल और पर्यावरण की रक्षा की जा सके।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
