लैलूंगा/ कोलता समाज के द्वारा चैत्र पूर्णिमा को अपने ईष्ट कुलदेवी श्री श्री रणेश्वर रामचंडी चरणे शरणं शोभायात्रा का आगाज ग्राम बहामा में कुलदेवी का मंत्रोचार के साथ विधिवत् पूजापाठ कर समस्त कोलता समाज के सभी वर्ग शामिल होकर शोभायात्रा निकाली गई ।

कोलता समाज की शोभायात्रा बहामा से जब लैलूंगा पहुंची , समाज के महिला, पुरुष कतारबद्ध होकर शोभायात्रा में कीर्तन पार्टी के द्वारा भजन गायन करते हुए पूरा नगर भक्तिमय होकर शोभायात्रा मे जय मां रामचंडी के उत्घोष से लैलूंगा गूंज उठा, यात्रा का सम्मान दूसरे वर्ग भी किए जिससे समाज की एकता, अखंडता एवम् पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर को समेटे रखता है ।
नगर यात्रा के बाद सांस्कृतिक भवन में भोजन की व्यवस्था किया गया था, भोजन के बाद शोभायात्रा फिर से निकाली गई। श्री श्री रणेश्वर राम चंडी शोभायात्रा कुंजारा होते हुए तोलगे के सामाजिक बन्धुओं द्वारा आत्मिकता के साथ स्वागत करते हुए लमडांड़ में भव्य स्वागत किया गया।
लमडांड़ में शोभायात्रा का जोरदार स्वागत, अभिनंदन करते हुए कोलता समाज की ईष्ट कुलदेवी श्री श्री रणेश्वर राम चंडी मंदिर में विधिवत् पूजापाठ के बाद सामाजिक बैठक में समाज के महिला, पुरुष, वृद्ध एवम् नवयुवक-युक्ति की उपस्थिति रही, समाज के अनुवभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा संबोधन करते हुए कहा कि समाज को एक उचित दिशा में लेते हुए सामाजिक व्यवस्था, आपसी सहमति संबंध स्थापित करना, सांस्कृतिक मान्यताओं को आने वाले पीढ़ियां को जोड़ना एवं सामाज की संविधान को निर्वहन करने की बात कही गई और सामाजिक रूप से एकजुट रहना और बीच-बीच में सामाजिक चर्चा- परिचर्चा कर समाज में प्रत्येक समस्या को लेकर चर्चा की जानी चाहिए उसे बात की अपेक्षा करते हुए समाज के सभी बंधुओ को संबोधित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किये।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
