रायगढ़। शारदीय नवरात्र पर्व की पावन बेला निकट है और माँ बंजारी धाम तराईमाल में भक्तिमय वातावरण गूंजने लगा है। माँ बंजारी समिति के कार्यकर्ता शुक्रवार को जिले के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से मिले और उन्हें 70वीं मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलन महापर्व में शामिल होने हेतु ससम्मान आमंत्रित किया।

माँ बंजारी धाम में परंपरा अनुसार अखंड ज्योति और देवी नवदुर्गा की पूजा अर्चना हर वर्ष भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती रही है। इस वर्ष 21 सितंबर को विशाल कलश यात्रा, 22 सितंबर को पावन ‘मनोकामना दीप प्रज्वलन’ का शुभारंभ और 1 अक्टूबर को सामूहिक हवन-पूजन व महाभंडारा का आयोजन होगा।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने माँ बंजारी धाम में दीप प्रज्वलन आरंभ में सम्मिलित होने की सहमति दी और श्रद्धालु भक्तजनों के दर्शन, पूजन-प्रसाद, पार्किंग व सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से करने हेतु निर्देश दिए।
धाम को माँ की असीम कृपा और भक्तों की सेवा भावना से सजाया-संवारा जा रहा है। मंदिर का नवनिर्माण कार्य, रंग-रोगन, मीना बाजार, गार्डन सौंदर्यीकरण और रोशनी की व्यवस्थाएँ स्पष्ट रूप से नवरात्रि में आने वाले भक्तों के स्वागत के लिए माँ की भक्ति से ओतप्रोत दिखाई दे रही हैं।
समिति सदस्यों पंचराम मालाकार, घनश्याम मालाकार, पितरु मालाकार, दुलेन्द्र पटेल, खीरसागर मलाकार सहित अनेक भक्तों ने उपस्थित होकर माँ के आशीर्वादमय पर्व की तैयारी में अपना सहयोग सुनिश्चित किया।
माँ बंजारी धाम नवरात्रि में भक्ति और आस्था का केंद्र बनेगा, जहाँ हर श्रद्धालु दीप ज्योति में अपनी मनोकामना व्यक्त कर देवी के चरणों में समर्पण करेगा।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
