रायगढ़, 23 सितंबर। रायगढ़ पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत संगठित बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड राजा खान समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 52 चोरी की दुपहिया गाड़ियां बरामद की हैं, जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

चोरी की घटनाओं पर पुलिस की नजर
रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने शहर और आसपास हो रही लगातार बाइक चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल और थानों की विशेष टीम बनाई थी। पुलिस की निगरानी में आए राजा खान को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। पूछताछ में उसने इत्तवारी बाजार, केजीएच, श्याम मंदिर, संजय मार्केट, किरोड़ीमल क्षेत्र, पुसौर, सक्ती, हसौद और सारंगढ़ से अपने साथियों के साथ बड़ी संख्या में बाइक चोरी करने की बात कबूल की।
इस तरह करते थे चोरी
गिरोह साप्ताहिक बाजार, अस्पताल और मंदिर के पास खड़ी बाइकों पर नजर रखता था। आरोपी मास्टर की के जरिए बाइक का लॉक खोलकर आसानी से उन्हें उड़ा ले जाते थे। पूछताछ में सामने आया कि चोरी की गई गाड़ियों में ज्यादातर आसानी से बिकने वाली एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर और प्लेटिना बाइक शामिल हैं।
बरामद वाहन और एफआईआर
पुलिस ने कुल 52 दुपहिया वाहन जब्त किए हैं जिनमें –
38 एचएफ डिलक्स
9 स्प्लेंडर
4 प्लेटिना
1 एक्टिवा 6जी स्कूटी
बरामद बाइकों में रायगढ़ जिले की 21, सक्ती जिले की 2 और सारंगढ़ जिले की 1 बाइक पर एफआईआर दर्ज मिली है।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजा खान (मास्टरमाइंड) के साथ अजय कुमार साहू, अर्जुन महिलाने, मेमसाय साहू, भानुप्रताप खूंटे, लक्ष्मण दास महंत, देवकुमार भारद्वाज, उसत दास महंत, नरेंद्र पैंकरा, रोहित सारथी और अन्य शामिल हैं। दो आरोपी देव पैंकरा और छतर राठिया पहले से ही बाइक चोरी के मामले में जेल भेजे जा चुके हैं।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के निर्देशन में बनी विशेष टीम और थाना कोतवाली, चक्रधरनगर, जूटमिल, कोतरारोड़, पुसौर, घरघोड़ा सहित कई थानों के स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस ने कहा कि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और शहरवासियों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025



