अंबिकापुर : शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए युवक आधी रात को घर में दाखिल हुआ, लेकिन परिजनों ने उसे पकड़ लिया. युवक के दोनों हाथ पैर-बांधकर जमकर पीटा. इसके बाद सामाजिक बैठक बुलाकर महिला को प्रेमी के हवाले कर दिया गया. पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के तेलाई कछार का युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से आधी रात मिलने के लिए पुहपुटरा गांव आया था. इसी दौरान घर वालों ने उसे पकड़ लिया और प्रेमी प्रेमिका के हाथ पैरों को बांधकर प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो बनाया गया. एक साथ बांधकर दोनों को घर में रखा.
दरअसल, युवक भी शादीशुदा है. दोनों के बीच प्रेम संबंध था. शादी के बाद भी वह दोनों मोबाइल पर बात करते थे. सामाजिक बैठक में तय किया गया कि प्रेमिका को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया जाए. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुची थी. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत नहीं की गई है.
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
