पुसौर:- हास्य कवि कमलेश यादव ‘धाकड़’ के नवरात्रि स्पेशल पंचम संयोजन दुर्गा समिति द्वारा प्रथम बार आयोजित कवि सम्मेलन बहुत सफल रहा। आरती के बाद शुरू हुए कवि सम्मेलन में श्रोताओं की खूब भीड़ उमड़ी तथा रात्रि 2:00 बजे तक श्रोता कवि सम्मेलन का आनंद लेते रहे । प्रथम बारआयोजित कवि सम्मेलन सुनने के लिए आयोजक एवं श्रोआओं में गजब का उत्साह दिखा।

कवि सम्मेलन का संचालन महाराष्ट्र से आए राष्ट्रीय हास्य कवि आचार्य सफर जौनपुरी ने किया, प्रथम कवि के रूप में जमुना जवान गोरा ने लोगों को खूब हंसाया और गुदगुदाया वहीं हास्य कवि मनीराम मितान ने हास्य रचनाओं से सब का मन मोह लिया। श्रृंगार कवयित्री के केशिका साहू ने मनमोहक प्रस्तुति दी, ओज कवि जयंत यादव ने शानदार काव्यपाठ किया,सुप्रसिद्ध श्रृंगार कवित्री दुर्ग से आई श्रीमती शशि तिवारी महुआ ने मनमोहन प्रस्तुति दी तथा प्रेम की गीत और मुक्तकों से खूब समा बंधा, संयोजक से उनकी अच्छी जुगलबंदी भी देखने को मिली। उभरते हास्य कवि सुखदेव सिंह राठिया जी ने लोगों को खूब हँसाया और अंत में इस हास्य कवि सम्मेलन के संयोजक उभरते हास्य कवि कमलेश यादव धाकड़ ने लोगों को खूब हंसाया और गुदगुदाया।
भोय जी द्वारा शायराना अंदाज में इस कभी सम्मेलन के लिए समस्त कवियों को आभार व्यक्त किया साथ ही साल्हेओना बिलाईगढ़ से कवि सम्मेलन सुनने पहुंचे श्रोता छबिलाल पटेल जी को उनके साहित्य प्रेम कवि सम्मेलन प्रेम के लिए सम्मानित किया गया।
इस कभी सम्मेलन की आयोजन में दुर्गा समिति जकेला एवं प्रोफेसर बालमुकुंद पटेल जी की प्रमुख भूमिका रही।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
