लैलूंगा– अखिल भारतीय कोलता समाज आंचलिक सभा लैलूंगा के तत्वाधान में समाज की इष्ट देवी श्री श्री रणेश्वर रामचंडी मां के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य समापन रविवार को किया गया। आयोजित रामचंडी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विधि विधान से विभिन्न पूजा अर्चना,कलश यात्रा,शोभायात्रा, बेदी पूजन कुंभ भराई, मूर्ति स्थापना आदि सहित भजन कीर्तन भंडारे के साथ समारोह संपन्न किया गया। समारोह के दौरान भारी संख्या में पूरे छत्तीसगढ़ से कोलता समाज सहित अन्य समाज की महिला एवं पुरुष श्रद्धालु रामचंडी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, सहित कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष एवं सभी क्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारी व सामाजिक बंधु बांधव शामिल हुए। विगत5 दिनों तक चले रामचंडी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कोलता समाजके लोगों ने रामचंडी महोत्सव कार्यक्रम में आगंतुक समस्त अतिथियो सहित कार्यक्रम को सहयोग कर सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही समाज के शहरी अंचल लैलुंगा के सामाजिक भवन हेतु 25लाख, झगरपुर मंदिर प्रांगण में भवन निर्माण हेतु 25 लाख की राशि प्रदान किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार द्वारा 10 लाख की लागत से बने सामाजिक भवन, विधायक विद्यावती सिदार द्वारा 10 लाख सहयोग की घोषणा के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
