रायगढ़/तमनार पुलिस ने जेपीएल प्लांट से एसएस स्टील प्लेट चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। आरोपी अपने वाहन से प्लांट से चोरी किया गया स्टील बाहर ले जाने का प्रयास कर रहा था, जिसे सतर्क सुरक्षा गार्डों ने रंगे हाथ पकड़ा था, चोरी की रिपोर्ट कल दर्ज करायी गई है ।

जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को जेपीएल प्लांट के सिक्युरिटी गार्ड धीरज कुमार केंवट ने थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया कि 19 अक्टूबर की सुबह गेट नंबर 02 पर ड्यूटी के दौरान एक ब्रेजा कार क्रमांक CG 13 BB 0603 प्लांट के भीतर से बाहर निकलने आई। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में एसएस स्टील प्लेट के 9 टुकड़े पाए गए, जिन्हें चोरी कर बाहर ले जाया जा रहा था। चालक की अपना नाम रसल प्रवीण लकड़ा बताया जो अपनी कार को तेजी से भगाकर सामान को चोरी करके ले गया, 9 टुकड़े एसएस स्टील प्लेट की कीमत लगभग 17000 रूपये है।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
