जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में बुनियादी और मूलभूत तैयारियां सुनिश्चित करें- कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

नोडल अधिकरियों को सभी धान उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रायगढ़, 10 नवम्बर 2025। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों के त्वरित और नियमानुसार निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी जनसुविधा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता में लें। कलेक्टर ने कहा कि जिले की 69 समितियों के 105 उपार्जन केंद्रों में किसानों से नगद एवं लिकिंग में धान खरीदी 15 नवम्बर से 31 जनवरी तक की जाएगी। उन्होंने उपार्जन केंद्रों की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और नोडल अधिकारियों को प्रत्येक केंद्र का भौतिक सत्यापन कर तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में साफ-सफाई, फेंसिंग, विद्युत व्यवस्था, कंप्यूटर व यूपीएस, इंटरनेट कनेक्शन, आर्द्रतामापी यंत्र, कांटा-बाट, बारदाना, पेयजल, शौचालय, मानव संसाधन, तारपोलिन और सीसीटीवी कैमरा जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धान परिवहन पर नियंत्रण हेतु 10 अंतरराज्यीय एवं 15 आंतरिक चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहाँ तीन पालियों में 24 घंटे निगरानी दल तैनात है। कलेक्टर ने बिचैलियों एवं कोचियों की सूची बनाकर अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
