रायपुर : राजधानी रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच को लेकर क्रिकेट का बुखार चढ़ चुका है. India vs South Africa 2nd ODI मैच की टिकटों बिक्री के लिए जैसे ही वेबसाइट ओपन हुई, कुछ ही घंटों में सभी कैटेगरी की ऑनलाइन टिकट बिक गईं. वहीं जो लोग ऑनलाइन टिकट खरीदने से चूक गए हैं, उनके लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री आज 10 बजे ससे शुरू होगी.

मैच 3 दिसंबर 2025 को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की बैठने की क्षमता करीब 65000 दर्शक है.
कुछ ही घंटों में SOLD OUT हुई ऑनलाइन टिकटें
टिकट बिक्री 22 नवंबर से https://ticketgenie.in/ पर शुरू की गई थी. इस बार टिकटों की कीमतें पिछली बार की तुलना में बढ़ी हैं, बावजूद इसके फैंस में भारी उत्साह देखने को मिला. क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है कि एक यूजर एक ID से केवल चार टिकट ही खरीद पाएगा. वहीं स्टूडेंट्स सिर्फ एक टिकट बुक कर सकेंगे, वह भी अपनी पहचान पत्र दिखाकर.
आज से मिलेगी ऑफलाइन टिकट
जो लोग ऑनलाइन टिकट खरीदने से चूक गए हैं, उनके लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी. फिजिकल टिकट रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस से खरीदी जा सकेगी. वहीं भीड़ मैनेज करने के लिए स्टेडियम में काउंटर लगाए गए. स्टूडेंट ID दिखाकर टिकट खरीद सकते हैं.
टिकटों की कीमतें इतनी?
कैटेगरी व कीमत
स्टूडेंट टिकट-₹800
स्टैंड टिकट-₹1500, ₹2500, ₹3000, ₹3500
सिल्वर-₹6000
गोल्ड-₹8000
प्लैटिनम-₹10,000
कॉरपोरेट बॉक्स-₹20,000
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
