योगेश चौहान की रिपोर्ट

लैलूंगा /लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र की मुख्य मार्ग कुंजारा से मिलुपारा सड़क बहुत जर्जर हालत किसी से छुपा नहीं है क्षेत्र की जनता कई वर्षों से सड़क निर्माण के मांग को लेकर प्रयासरत रही परंतु आज तक इसका समाधान नहीं हुआ क्षेत्र की मुख्य सड़क की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार जी ने आम जनों के लिए तोलगे रोड की निर्माण हेतु वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सड़क निर्माण किए जाने की मांग की । दीपक सिदार ने मुलाकात कर मंत्री ओपी चौधरी से चर्चा करते हुए बताया कि कुंजारा से तोलगे , मिलुपारा सड़क मार्ग जनता की बहुप्रतीक्षित मांग है, उत्तर सड़क कुंजारा,तोलगे होते हुए तमनार ,रायगढ़, उड़ीसा को जोड़ती है इसके निर्माण से आम जनों को काफी सुविधा होगी।
वित्त मंत्री से मुलाकात व मांग के दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज सतपथी, जनपद अध्यक्ष ज्योति भगत, मुकडेगा मंडल अध्यक्ष संजयपटेल, श्याम भगत आदि शामिल रहे।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
