लैलूंगा/ लैलूंगा में “कोलता समाज आंचलिक सभा लैलूंगा” के द्वारा पूर्व गौशाला कुंजारा में प्रतिभावान एवं मेधावी छात्र छात्राओं के लिए विशेष “सम्मान समारोह ” आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां रामचंडी की पूजा अर्जना के साथ हुआ, तदपश्चात लैलूंगा की समस्त शाखा सभा की समस्त पदाधिकारियो, कर्मचारियों , सेवानिवृत कर्मचारियों , जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ समाजसेवी गण का पुष्पहार और अंग वस्त्र देकर सम्मानित एवं स्वागत किया गया!

फिर दसवीं और बारहवीं में 71% से अधिक अंक प्राप्त छात्र छात्राओं का पुष्पहार,पुष्पगुच्छ और उपहार के साथ सम्मानित किया गया। पदाधिकारियों ने संबोधन में कहा कि समाज को ऐसे दिशा एवं माहौल में बदला जाय कि आने वाले हर पीढ़ी में ज्ञानवान और मेघावी बच्चों का हब बने, जिससे समाज की पहचान एवम् गरिमा को आसमान तक पहुंचे, ऐसे मेघावी बच्चें उच्च पदों में आकर समाज के हर वर्ग , गरीब, कमजोर, निसहाय, बेसहारा और देश – दुनिया की सेवा कर तरक्की करें।
सम्मान समारोह में सामाजिक, आर्थिक ,शिक्षा, व्यापार क्षेत्र में समाज के उत्थान और नारी शक्तिकरण के बारे में विस्तृत चर्चा हुआ। समाज में अनुभवी, युवाओं में महिलाएं और पुरुष की सतत, समग्र मूल्यांकन, विकास की समस्त भागीदारी सुनिश्चित करना मुख्य भूमिका होने की बात कही गई। जिसका समर्थन उपस्थित सभी शाखा सदस्यों और पदाधिकारियों का रहा।
कार्यक्रम के समापन के बाद उपस्थित समाज के सभी सदस्य के द्वारा एक साथ मिलकर स्वल्पाहार किया गया, इस सम्मान समारोह में आंचलिक अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सभी शाखा के अध्यक्ष, सचिव एव सेवा निवृत कर्मचारी, कर्मचारीगण, किसान,महिलाएं ,पुरुष एवम् बच्चें उपस्थित रहे।

- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
