रिपोर्टर – योगेश कुमार चौहान

चौहान समाज लैलूंगा द्वारा कैरियर मार्गदर्शन सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
लैलूंगा।चौहान समाज लैलूंगा के तत्वावधान में एक भव्य कैरियर मार्गदर्शन सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के होनहार अधिकारियों एवं शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर समाज के युवाओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में के.एल. चौहान (आईएएस) उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आर.पी. चौहान (वरिष्ठ अध्यापक), के.आर. चौहान, डी.एस.पी अंकित चौहान, डिप्टी कलेक्टर विजय कांटे, सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेन्द्र चौहान, व्याख्याता राजेन्द्र चौहान, गजेन्द्र चौहान, कुलमणी चौहान एवं रोहित चौहान उपस्थित रहे।
साथ ही समाज के वरिष्ठजन महंगु चौहान और विगंबर चौहान की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और नव चयनित अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं को कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों में सफल होने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
समारोह के अंत में सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया और समाज में एकता, शिक्षा और प्रगति की दिशा में निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प लिया गया।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
