रायगढ़, 9 अप्रैल 2025: पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ की ब्लॉक इकाई लैलूंगा में आज कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस नई कार्यकारिणी में रोशन यादव को ब्लॉक अध्यक्ष, योगेश चौहान को उपाध्यक्ष और सुरेश गुप्ता को सचिव नियुक्त किया गया।
यह बैठक छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला अध्यक्ष योगेश मालाकार के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। बैठक में जिला महासचिव अमरदीप चौहान, कोषाध्यक्ष दीपक मालाकार, जिला सदस्य निरंजन गुप्ता और विकास चौहान के साथ-साथ सुनील पटेल, संतोष चौहान और अन्य पत्रकार शामिल हुए।
नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने क्षेत्र में पत्रकारिता को मजबूत करने और स्थानीय मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में सहयोग का आश्वासन दिया।

- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
