विशेष संवाददाता – योगेश कुमार चौहान की रिपोर्ट

रायगढ़/तमनार। आज शाम लगभग 4 बजे तमनार वन परिक्षेत्र अंतर्गत समारुमा जंगल की हरियाली अचानक एक अप्रत्याशित दृश्य की साक्षी बनी, जब शावक सहित 16 हाथियों का विशाल झुंड जंगल से निकलकर रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग को पार करता नजर आया। इस अद्भुत दृश्य को देखकर राहगीरों में रोमांच और भय का मिला-जुला भाव देखा गया।
हाथियों के इस दल को “RAIGARH HE1” नाम दिया गया है। वन विभाग के अनुसार यह झुंड समारुमा के कक्ष क्रमांक 846RF और 847RF से होते हुए झींगोल बीट की ओर बढ़ रहा है। सड़क पार करते समय तमनार वन परिक्षेत्र के बिट गार्ड और डिप्टी रेंजर मौके पर मुस्तैदी से मौजूद रहे। उन्होंने स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी और ट्रैफिक को रोककर झुंड को सुरक्षित पार कराया।
इस दौरान कई राहगीर मोबाइल कैमरों से इस दुर्लभ क्षण को कैद करते नजर आए। हालांकि वन विभाग के अधिकारी लगातार लोगों से हाथियों से दूर रहने और सतर्कता बरतने की अपील करते रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि हाथी जंगली स्वभाव के होते हैं और अनजाने में भीड़ या शोर-शराबे से आक्रामक हो सकते हैं।
वन विभाग की मानें तो यह हाथी दल बीते कुछ समय से इस वन क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार अपनी दिशा बदलता रहा है। ऐसे में ग्रामीणों और राहगीरों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
