छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा का त्रैवार्षिक निर्वाचन शांतिपूर्वक संपन्न — जोगी राम आर्य बने प्रांताध्यक्ष

रायगढ़/छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा की त्रै वार्षिक साधारण सभा एवं निर्वाचन आज दिन रविवार को अग्रोहा भवन, गौरी शंकर मंदिर रोड, रायगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन आर्य दयानंद सेवा आश्रम के महामंत्री श्री जोगेंद्र खट्टर एवं दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री कृपाल सिंह के नेतृत्व में किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित हुई। इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष (प्रधान)पद पर माननीय जोगी राम आर्य जी ने विजय प्राप्त की। वहीं माननीय अवनीभूषण पुरंग जी मंत्री पद पर तथा माननीय योगी राम साहू जी कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए आर्य समाज के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सहभागिता की और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। सभा का समापन वैदिक मंत्रोच्चार एवं राष्ट्रहित में आर्य समाज के योगदान की प्रतिज्ञा के साथ हुआ।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
