जशपुर, 25 जुलाई 2025: जशपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अपनी मुहिम “ऑपरेशन आघात” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। कोतबा क्षेत्र में पुलिस ने 22 लीटर से अधिक प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप (ऑनरेक्स कोडीन) के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए सिरप की बाजार कीमत करीब 44 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतबा के हाईस्कूल पारा निवासी मनीष सिंह (34 वर्ष) और रोकबहार निवासी मोहम्मद शाहिद खान (28 वर्ष) एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल (CG14 बी 1267) पर भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप लेकर लैलूंगा (रायगढ़) की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कोतबा चौकी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर रोकबहार के गांधी चौक के पास नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में दोनों आरोपियों के पास दो थैलों में 228 शीशियों में भरा 22.8 लीटर ऑनरेक्स कोडीन कफ सिरप बरामद हुआ। आरोपियों से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में ले लिया और नशीली सिरप के साथ मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गुमला (झारखंड) से यह नशीली सिरप लाए थे और इसे लैलूंगा में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(C) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में कोतबा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अपलेजर खेस, प्रधान आरक्षक अजय खेस, आरक्षक बूटा सिंह और पवन पैंकरा की अहम भूमिका रही।
“नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस नशे के कारोबार पर लगातार नकेल कस रही है। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। नशे के अवैध धंधे में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।” जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को और बल मिला है। स्थानीय लोग पुलिस के इस सख्त रवैये की सराहना कर रहे हैं।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
