लैलूंगा,बसंतपुर/15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हायर सेकेंडरी स्कूल बसंतपुर में भव्य रूप से मनाया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप ध्वजारोहण के लिए ग्राम पंचायत बसंतपुर के सरपंच श्री पीललाल सिदार के द्वारा किया गया , ध्वजारोहण के पश्चाद् एक स्वर में राष्ट्रभक्ति आस्था के प्रतीक राष्ट्रगान हुआ। देशभक्ति से ओतप्रोत सभी छात्र छात्राओं ने भारत माता की जय घोष से माहौल खुशनुमा बन गई।

ध्वजारोहण कर सभी छात्र छात्राओं ने एक अनुशासित, संगठित,देशप्रेम, देशभक्ति गीत के माध्यम से प्रभातफेरी निकाली गई , जिसमें देश भक्ति गीत एवं वीर रस से भरी मधुर गीत के साथ गली मोहल्ले में घूम कर बस्ती वालों को स्वतंत्रता सेनानी, वीर शहीदों के महिमा मण्डल और उनकी कुर्बानी से आज हम आजादी का पर्व मनाने का शुभावसर के बारे में विस्तृत जानकारी गानों के माध्यम से अवगत कराया गया।
प्रभात फेरी के बाद सर्वप्रथम सरस्वती पुजन मुख्य अतिथियों, विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा किया गया, फिर सभी मंचासीन अतिथियों को पुष्पमाला और गुलदस्ते से बारी – बारी से स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया। स्कूली बच्चों ने अपने पारंपरिक भारतीय संस्कृति और धरोहर से भरी मधुर गीत – संगीत, नृत्य, भाषण, नाटक आदि का भरभूर आनंदित होकर अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि सचिव श्री गंगाराम बेहरा
ने कहा कि पंचायत में जनहित से जुड़े किसी प्रकार की समस्या हो वह तुरंत उसकी निदान किया जायेगा, तथा उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बसंतपुर में उत्कृष्ट कार्य और दायित्व निभाने वाले को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्य रूप से आवास मित्र कुबेर गुप्ता को उनकी उल्लेखनीय कार्य एवम् प्रतिष्ठित कार्य के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही बच्चों को भी ईनाम वितरित किए।
स्वतंत्रता दिवस में प्राचार्य सी के साय के सम्बोधन के पश्चाद् उन्होंने कार्यक्रम समापन की घोषणा की फिर प्रसाद वितरण किया।जिसमें स्कूल के समस्त स्टाफ शिक्षकगण, वरिष्ठ नागरिक,समस्त पालकगण की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन हुआ।





- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025


