लैलूंगा/स्वामी विवेकानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मुड़ापारा नारायणपुर में हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री सुरेश गुप्ता जी ने ध्वजारोहण किया एवं सहयोगी विशिष्ट अतिथि के रूप में मुडापारा के प्रसिद्ध व्यापारी श्री परमानंद यादव जी एवं गोटिया जी श्री बद्री प्रसाद जी रहे।

प्रभात फेरी निकाली गई देश भक्ति गीत एवं नारों से नारायणपुर गुंजायमान हुआ कुछ समय बाद मंच पहुंचकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती एवं शहीद महापुरुषों के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम संचालक गुरु जी राजय प्रधान के संचालन में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों को माल्य हार से स्वागत वंदन किया गया तत्पश्चात कार्य क्रम को अग्रेषित किया गया।
कक्षा केजी वन से 8वीं तक के सभी बच्चों ने नृत्य,भाषण, गीत एवं कविताओं तथा शायरी के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया। उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए क्षेत्र वासियों ने भी प्रचण्ड संख्या में पहुंचे।
मां भारती की शुचि धरा वंदन से कम नहीं है ।
अप्रतिम सुषमा प्रकृति की नंदन से कम नहीं है ।
आओ पवित्र धूलि को मस्तक पे लगा लें हम,
मेरे इस देश की मिट्टी चंदन से कम नहीं है।
जो भरा नहीं है भावों से जिसमें बहती रसधार नहीं।
वह हृदय नहीं है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं ।
स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री जगबंधु राम यादव डमरू जी ने स्वतंत्र होने का मतलब समझाते हुए इतिहास के उन पक्षों को बच्चों एवं पालकों के बीच रखा जो हजारों वीर महापुरुषों के लहू का राज इतिहास में लिखा गया है। सोचने मात्र से रूह कांप जाए, ऐसे विदेशी आक्रांताओं से देश मुक्त हुआ है इस लिए हमें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाना चाहिए।इसे अमर एवं अविस्मरणीय रखना होगा।यह भारत भूमि भूमि का केवल एक टूकड़ा नहीं है यह देवी देवताओं एवं स्वयं परमात्मा के आने जाने का स्टेशन है।भारत वीरों एवं वीरांगनाओं की भूमि है, सनातन संस्कृति की भूमि है,तभी हम भारत को मां कहकर पुकारते हैं।साथ ही यादव जी ने कहा कि छोटे छोटे कार्यक्रम के माध्यम से हम बच्चों की प्रतिभा को तलासते एवं तरासते हैं।साथ ही बच्चों को निर्भय बनाने एवं आत्मविश्वास को जगाने के लिए हम बच्चों को मंच प्रदान करते हैं,इससे विद्यालय की गतिविधियों का पता चलता है। यादव जी ने कहा हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।इस तारतम्य में उन्होंने कहा कि
शुष्क रेत को पता नहीं कि ओ भी नद है।
बीज कभी भी नहीं जानता उसके भीतर बरगद है।
यह पावन कार्यक्रम लगभग 1.30बजे तक चला। अंततः संचालक महोदय जगबंधु राम यादव जी ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा मंचासीन पदाधिकारियों, अभिभावकों एवं क्षेत्र के जनताओ को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025






