लैलूंगा। विकासखंड लैलूंगा के ग्राम झारआमा में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ग्राम मिशन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव के समग्र विकास, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करना रहा।

बैठक की शुरुआत ग्राम मिशन समिति के सदस्यों ने गांव की प्रमुख समस्याओं को सामने रखकर की। ग्रामीणों ने बताया कि अब भी शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और आजीविका से जुड़ी कई योजनाएं गांव तक पूरी तरह नहीं पहुंच पाई हैं। इसी क्रम में दीपक सिदार ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि गांव को सशक्त बनाने का वास्तविक प्रयास है। उन्होंने अधिकारियों और समिति सदस्यों से योजनाओं की निगरानी में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्राम मिशन समिति हर माह बैठक कर योजनाओं की प्रगति का आकलन करेगी। खासतौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन और जन स्वास्थ्य योजना के कार्यों पर फोकस रहेगा। दीपक सिदार ने स्पष्ट कहा कि अब योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्राम झारआमा के लोगों ने सड़क मरम्मत, बिजली व्यवस्था और युवाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग भी रखी। इस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से तत्काल बात कर समाधान की कोशिश की जाएगी।
बैठक के दौरान माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी ने खुलकर अपनी बात रखी। ग्राम मिशन समिति ने भी ठोस कार्ययोजना बनाकर आने वाले दिनों में इसे लागू करने का संकल्प लिया।
आदि कर्मयोगी अभियान की यह बैठक झारआमा में ग्रामीणों को नई उम्मीद और विकास की दिशा में ठोस पहल के रूप में देखी जा रही है। अब लोगों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि बैठक में लिए गए निर्णय कितनी जल्दी धरातल पर उतरते हैं।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025

