लैलूंगा। ग्राम पंचायत पोतरा आज रविवार को इतिहास रच गया। माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात प्रसारण से प्रेरणा पाकर यहां स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।

सुबह जैसे ही प्रधानमंत्री का संदेश गांव-गांव गूंजा, उत्साह की बयार दौड़ गई। संदेश था – “स्वच्छता और हरियाली ही भावी पीढ़ी की सच्ची धरोहर है।” इसी प्रेरणा को साकार करने जनपद अध्यक्ष ज्योति भगत ने अगुवाई की।
उनके साथ मंच पर दमदार उपस्थिति रही –
जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार
लैलूंगा अजेय योद्धा मनोज अग्रवाल सुख़न
मुकडेगा मंडल अध्यक्ष संजय पटेल
परेश्वर प्रधान निर्मल यादव, नरेश निषाद, पूनम, गौरी, नंदग्वाल के पूर्व सरपंच मनमोहन सिदार स्कूल अध्यक्ष राम प्रसाद नायक और सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं, बच्चे व कार्यकर्ता।
हरियाली का उत्सव बना पोतरा
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत भवन से हुई। ज्योति भगत ने पहला पौधा रोपकर अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद देखते-देखते गांव उत्सव स्थल में बदल गया। महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं, युवा नारे लगा रहे थे –
“स्वच्छ गांव, हरित गांव – यही है मोदी जी का संदेश।”
आम, पीपल, नीम, गुलमोहर, अशोक और छायादार पौधों की कतारें धरती की गोद में बोई गईं। बच्चों ने पोस्टर लहराए –
“एक पेड़ सौ बेटों के बराबर”
“हर पौधा हमारी सांसों की सुरक्षा”
“गांव की शान – हरियाली की जान”
मंच से गूंजे संकल्प
मंडल अध्यक्ष पटेल ने कहा – “स्वच्छता दिखावा नहीं, जीवनशैली है।”
कृष्णा यादव बोले – “हर पेड़ गांव की पहचान बनेगा, जलवायु संकट से बचाएगा।”
सरपंच ने ऐलान किया – “हर पौधे की जिम्मेदारी एक परिवार को सौंपी जाएगी।”
नवरात्रि संग हरियाली की आरती
ग्रामीण महिलाओं ने इसे नवरात्रि की पावन भावना से जोड़ा और कहा कि यह धरती मां की सच्ची पूजा है।
चर्चा का विषय बना पोतरा
आज पोतरा केवल गांव नहीं बल्कि पूरे इलाके की सुर्खी बन गया। लोग कहने लगे – “अगर मन की बात का असर कहीं जमीन पर दिखा, तो वह है पोतरा ग्राम पंचायत।”
कार्यक्रम के समापन पर जनपद अध्यक्ष ज्योति भगत ने संकल्प दिलाया –
“हम सब मिलकर आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण देंगे। पोतरा से उठी यह अलख हर गांव तक पहुंचेगी।”
नतीजा साफ है – पोतरा ने दिखा दिया कि मन की बात केवल सुनने की नहीं, जीने की बात है।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
