झगरपुर के नवनिर्मित रामचंडी मंदिर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की जनसैलाब

लैलूंगा / लैलूंगा के ग्राम झगरपुर में नवनिर्मित रामचंडी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभावसर में मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं श्रद्धालुगण की उपस्थिति निकाली गई, जिसमें कीर्तन पार्टियों के द्वारा मधुर भजन के साथ थिरकते हुए पूरे बस्ती में भ्रमण करते हुए कलश यात्रा में जय रामचंडी की उदघोष से समस्त वातावरण एवं गांव गुंजायमान हो गया l
कलश भराई विधिवत् पूजा – पाठ, मंत्रोच्चार के साथ कतारबद्ध होकर सभी महिलाएं एवं कलश यात्री मंदिर की ओर प्रस्थान किए । तदपश्चाद मंदिर परिसर में पूरे विधिविधान के साथ कलश स्थापित किया गया।
कोलता समाज के इष्ट कुल देवी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में समाज के सभी वर्ग भारी संख्याओं में महिलाएं-पुरुष,बच्चे एवं समाज के समर्पित कार्यकर्ता, पदाधिकारियों एवं मंदिर निर्माण समिति के अथक प्रयास और आपसी सहयोग के प्रतिफल से कलश यात्रा में आसपास तथा दूरदराज के सामाजिक बंधुओं की पूरी आस्था एवं भक्ति के साथ शामिल हुए। वहीं समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण एवं भंडारा दिया गया।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025

