लैलूंगा/ लैलूंगा के ग्राम पंचायत कमरगा में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए सरपंच कुसुम खलखो ने क्रिकेट मैदान पहुंची। हमेशा सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा जनभावना के प्रति सहयोग, गांव के हर दुःख – सुख में साथ एवं बेहतर विकास कार्य में तत्परता के कारण सामान्य जनमानस में उनके सहज मन में आदर और अपनापन का व्यवहार , विचार उनकी अलग पहचान रही है।

मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से भेंट मुलाकात की और दोनों टीमों को अच्छे प्रदर्शन करने की आशीर्वाद देते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दी। साथ ही सरपंच महोदया ने टांस की प्रक्रिया संपन्न कराई।
सरपंच महोदया ने कहा कि सुनहरा एवं स्वर्णिम गरिमापूर्ण 17 वर्षों तक क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से आसपास के उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेहतर एवं सफल मंच देने के लिए उद्भव युवा समिति को आभार जताया, और सरपंच महोदया ने मैदान की सौंदर्यकरण एवं उचित बैठक व्यवस्था करवाने की आश्वासन दिया। यहां रंगमंच चबूतरा का निर्माण करवाएं हैं। सरपंच महोदया के द्वारा उद्भव युवा समिति के खिलाड़ियों को क्रिकेट ड्रेस का वितरण किया गया। तथा सभी खिलाड़ियों ने ड्रेस वितरण के लिए सरपंच को आभार प्रकट किया।
मैच देखने के लिए सरपंच कुसुम खलखो के साथ, भूतपूर्व उपसरपंच पदुमलाल महंत, ग्राम गोटिया मधुसूदन गुप्ता एवं वरिष्ठ नागरिक की उपस्थिति रही।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025




