तमनार /छत्तीसगढ़ शासन वन & जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत रायगढ़ वनमण्डल के तमनार वन परिक्षेत्र में हाथी की मौत के मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त गिरफ्तारी माननीय वन मंत्री महोदय ,श्रीमान पीसीसीएफ & वन बल प्रमुख महोदय एवं श्रीमान पीसीसीएफ & मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक महोदय के वन अपराधों के प्रति सख्त & त्वरित कार्यवाही के निर्देशो के परिपालन में हुआ है। वन अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस के इन्हीं निर्देशों के परिपालन में श्रीमान सीसीएफ बिलासपुर मनोज पांडे एवं वनमण्डलाधिकारी रायगढ़ श्रीमान अरविंद पी एम महोदय के सतत मार्गदर्शन के परिणाम स्वरूप आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सकी है। उपवनमदलधिकारी घड़घोरा मनमोहन मिश्रा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत कुमार के नेतृत्व में रायगढ़ वन विभाग की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09, 51 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. बसंत राठिया, पिता ठाकुर राम, उम्र 40 वर्ष, निवासी केराखोल
2. वीर सिंह मांझी, पिता मेहत्तर मांझी, उम्र 28 वर्ष, निवासी केराखोल
3. रामनाथ राठिया, पिता महेत्तर राठिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी औराईमुड़ा
आरोपियों को आज दिनांक को माननीय न्यायालय घरघोरा में पेश किया गया। जहां माननीय न्यायालय द्वारा 14 दिवस की रिमांड पर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कराया गया। वन विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संलिप्त दोषियों के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वन विभाग की अपील:
वन विभाग आम जनता से अपील करता है कि वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण में सहयोग करें और अवैध गतिविधियों की जानकारी वन विभाग को दें।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
