लैलूंगा/ लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमरगा में 17 वें पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर को सरपंच कुसुम खलखो एवं गांव के वरिष्ठ नागरिकों के करकमलों से मैच का आगाज हुआ था।


इस प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने भाग लिया, जिसका फाइनल मैच 26 अक्टूबर को शिवपुर और चोरंगा के मध्य महामुकाबला खेला गया, जिसमें निर्धारित 8 ओवरों में शिवपुर के टीम ने 78 रन बनाए, वहीं विपक्षी टीम ने 8 ओवरों में सात विकेट होकर सिर्फ 64 बना सकी, फलस्वरूप शिवपुर की टीम 14 रनों से जीत हासिल की।

शिवपुर के कप्तान सेलर खलखो को उनके उत्कृष्ठ खेल एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द सीरीज में ट्रॉफी एवं मोबाइल फोन और चोरंगा के कप्तान को मेन ऑफ द मैच से नवाजा गया । प्रथम पुरस्कार 30,000/- एवं ट्रॉफी तथा द्वितीय पुरस्कार 15,000/- एवं ट्रॉफी और अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया
पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता , उद्भव युवा समिति का गरिमामय,प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन रही है, जिसका मक़सद ग्रामीण प्रतिभा को उभारना, एक सुनहरा अवसर तथा बेहतर मंच देने का हमेशा प्रयासरत रही है, इस प्रकार का लगातार क्रिकेट कार्यक्रम 17 वें वर्ष तक जारी रखना अपने आप में एक गौरव का पल है। क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़, खेल और खिलाड़ियों हमेशा प्रोत्साहित करती रही तथा तालियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार , पूर्व विधायक हृदय राम राठिया, पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार, कार्यकारी सरपंच संघ अध्यक्ष शकुन्तला भगत, किलकिला बीडीसी मनीराम कुजूर, पूर्व कमरगा बीडीसी दिलेश्वर सिदार, कटकलिया सरपंच सुशीला सिदार, कमरगा सरपंच कुसुम खलखो, धर्मेंद्र पंडा, धर्मेंद्र बानी, राज पटेल, मधुसूदन गुप्ता, पदम दास महंत, बिहारी गुप्ता, पुनीराम सिदार, सहदेव गुप्ता, भुनेश्वर गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की रही उपस्थित।
पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने कहा कि —
उद्भव युवा समिति के सभी सम्मानित सदस्यों को आभार जताया कि ग्रामीण क्षेत्र, अंचल में इस प्रकार का सुंदर आयोजन लगातार 17 सालों तक बरकरार रखने तथा भव्य प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति को बधाई दी।
पूर्व विधायक हृदय राम राठिया ने अपने वक्तव्य में कहा –
कमरगा के स्वच्छ और सुंदर क्रिकेट मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बधाई और आशीर्वाद दिए, यह खेल सबसे ज्यादा खेले जाने वाले खेल है। उन्होंने ने विभिन्न व्यंग तथा छत्तीसगढ़ी बोली में अपने सांस्कृतिक धरोहर, परम्पराओं को अमल करने एवं विरासत को संजोय रखना हमारा परम कर्तव्य है।
विधायक विद्यावती सिदार के कहा कि –
विजेता और उपविजेता को उनके अच्छे प्रदर्शनो के लिए दोनों टीमों को बधाई दी। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष मुझे निमंत्रण देने के आभार जताया साथ ही 17 वें क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए उद्भव युवा समिति की तारीफ कर कहा कि निरंतर लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए बधाई और आशीर्वाद प्रदान की, और कमरगा के बेल्टोंगरी शिवमन्दिर में सीढ़ी निर्माण करने की घोषणा की।
उद्भव युवा समिति के संचालक धरमदास खलखो ने कहा
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए उद्भव युवा समिति के सभी सदस्यों के अपार सहयोग, खेल के प्रति रुचि और समर्पण के लिए सभी साथियों को बधाई दी।
यह प्रतियोगिता में दर्शकों की भारी भीड़ , उत्साह एवं उमंग के साथ संपन्न हुआ।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025


