लैलूंगा। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा में शनिवार की शाम उस वक्त मातम छा गया जब खेत की मिट्टी ने अपने ही दो बेटों को सदा के लिए समा लिया। आलू की फसल में पानी पलाने के दौरान बिजली के करेंट की चपेट में आकर दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।



बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक निर्मल नागवंशी (25 वर्ष) पिता जगत राम नागवंशी और शिवा नागवंशी (12 वर्ष) पिता हेमसागर नागवंशी, दोनों 27 अक्टूबर की शाम अपने खेत में लगे आलू की फसल में सिंचाई कर रहे थे। पानी निकालने के लिए पनडुब्बी मोटर पंप चालू करने के दौरान बिजली का बोर्ड अचानक जमीन पर गिर गया। निर्मल ने जैसे ही उसे उठाने की कोशिश की, करेंट की चपेट में आ गया। निर्मल को बचाने दौड़े शिवा ने भी जैसे ही हाथ लगाया, बिजली ने उसे भी अपनी लपटों में समेट लिया।देखते ही देखते खेत का चहल-पहल भरा दृश्य मातम में बदल गया। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली बंद कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे गाँव को गहरे शोक में डूबो दिया है। लोगों की आँखों में आँसू और दिलों में सवाल हैं — खेती के सहारे जीने वाले ये दो मासूम जीवन आखिर इतनी निर्दयता से क्यों बुझ गए?
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
