रायगढ़ /लेलुगा : लैलूंगा विधानसभा के ग्राम पंचायत गुन्नू के करीब 50 की संख्या में महिला एवं ग्रामीण अपनी मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में अपनी फरियाद लेकर आए औरअपनी परेशानियों को दूर करने के लिए गुहार लगाई

ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत गुनु में पूर्व सरपंच श्यामवती राठिया पति दुर्योधन राठिया के द्वारा सरकारी राशन की संचालित किया जा रहा लेकिन विगत पांच महिनों से राशन नहीं दिया जा रहा हैं जब हम लोग ने लैलूंगा जनपद सीईओ से शिकायत किया तो मात्र 2 महीने का राशन दिया गया लेकिन अभी भी 3 महीने का राशन नहीं दे रहा है और मांग करने पर आनाकानी कर रहा है हमारे ग्राम पंचायत में 230 कार्ड धारी है जो कुछ अति ग़रीबी की श्रेणी में आते हैं उनके पीछे परिवार के कई और लोग रहते है हम लोग वही से राशन लेते हैं लेकिन राशन दुकान संचालक के द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है और बात करने पर यह कहा जा रहा है कि जो करना है कर लो
महोदय जी हमारे ग्राम पंचायत के लोग अति गरीब है राशन नहीं मिलने से उनके ऊपर अती विकट समस्या आ सकती है हम लोगो का आपसे निवेदन है कि हम लोगों को राशन मुहैया कराई जाए और और आसान दुकान संचालक के ऊपर कार्रवाई की जाए।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
