रायगढ़, 16 नवम्बर । शहर में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक अनोखी पहल शुरू की है। अब शहर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और व्यस्त इलाकों में लगाए गए सरकारी और निजी सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता की निगरानी भी करेंगे। सड़क किनारे कचरा फेंकने वालों की पहचान इन्हीं कैमरों के फुटेज से की जा रही है और उन पर तत्काल जुर्माना लगाया जा रहा है।

नगर निगम ने बताया कि कई बार समझाइश और प्रयासों के बावजूद लोग खुले में कचरा फेंकने से बाज नहीं आ रहे थे। इसी वजह से कैमरों की मदद से निगरानी बढ़ाई गई है। हाल ही में आलोक सिटी मॉल, होटल एकार्ड प्रीमियम समेत एक व्यक्ति पर कचरा फेंकते पकड़े जाने पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। बुधवार से अब तक तीन मामलों में कुल 15 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है।
नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि शहर के विभिन्न मार्गों पर बार-बार गंदगी फैलाने की शिकायतें मिल रही थीं। लोगों को जागरूक करने के लिए कई स्थानों पर गार्बेज फ्री सेंटर, रंगोली, गमले और अन्य सजावटी व्यवस्थाएं की गईं, लेकिन स्थिति में विशेष सुधार नहीं हुआ। ऐसे में अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से सीधे कार्रवाई की जा रही है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में रायगढ़ की रैंकिंग में सुधार
स्वच्छता को लेकर किए जा रहे प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव राष्ट्रीय स्तर पर भी देखा गया है। भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में तीन लाख तक की आबादी वाले शहरों में रायगढ़ को 56वां स्थान मिला है। पिछले वर्ष शहर 95वें स्थान पर था। नगर निगम के अनुसार सड़कों की सफाई, चौक-चौराहों की रंगाई-पुताई और कलात्मक कार्यों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देने से रैंकिंग में सुधार हुआ है।
शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने, कचरा फेंकने या पानी बहाने जैसी शिकायतें मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। दूसरे फेस में गली-मोहल्लों में भी इसी तरह की कार्रवाई शुरू की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कचरा केवल कचरा गाड़ी में ही डालें और स्वच्छता अभियान में सहयोग दें।
नगर निगम का यह कदम शहर को और स्वच्छ व सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
