रायगढ़, 16 नवंबर। नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखते हुए घरघोड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना घरघोड़ा ने एक सप्लायर को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, दिनांक 15 नवंबर 2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक काले रंग की हीरो HF डीलक्स मोटरसाइकिल में नशीली दवाओं की बड़ी खेप लेकर घरघोड़ा–लैलूंगा रोड की ओर बिक्री के लिए जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीआई साहू ने तत्काल पुलिस टीम तैनात कर अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी की व्यवस्था कराई।
मुख्य नाकेबंदी पॉइंट — थाना घरघोड़ा मुख्य गेट के सामने लैलूंगा रोड — पर पुलिस ने संदिग्ध बाइक को रोका। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम खिलावन दास महंत (28 वर्ष), निवासी डोकरबुड़ा बताया। तलाशी के दौरान उसके झोले से 126 स्ट्रीप बरामद हुईं, जिनमें प्रति स्ट्रीप 8 कैप्सूल थे। इस प्रकार कुल 1008 प्रतिबंधित SPASMO-PROXYVON PLUS कैप्सूल पुलिस ने जब्त किए।
बरामद नशीली दवाओं की कुल कीमत ₹11,188 आँकी गई है, जबकि परिवहन के लिए उपयोग की गई मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स (CG 13 AX 6524), कीमत ₹40,000 भी जब्त की गई है।
आरोपी द्वारा नशीली दवाओं का अवैध परिवहन व बिक्री हेतु संग्रह करना पाया जाने पर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 303/25, धारा 21 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एएसआई खेमराज पटेल, हेड कांस्टेबल अरविंद पटनायक, कांस्टेबल हरीश पटेल, परमेश्वर पैकरा तथा स्थानीय युवक कालिया गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
घरघोड़ा पुलिस की यह कार्रवाई नशा माफियाओं पर एक और बड़ा प्रहार मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
