रायगढ़ । रायगढ़ के कलेक्टर कार्तिकेया गोयल का तबादला हो गया है उनके स्थान पर मयंक चतुर्वेदी जो रायगढ़ का नया कलेक्टर बनाया गया है।राज्य शासन ने आज शनिवार को प्रदेश के आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया ।इस तबादला आदेश से रायगढ़ जिला भी प्रभावित हुआ है। रायगढ़ में पदस्थ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल का रायपुर तबादला कर दिया है और उन्हें संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम और प्रबंधक संचालक वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन बनाया गया है तो आईएएस मयंक चतुर्वेदी को रायगढ़ कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस मयंक छत्तीसगढ़ कैडर के 2017 बैच के आईएएस है और मूलतः उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने जॉब किया, फिर उसके बाद यूपीएससी क्रैक की। वर्तमान में मयंक चतुर्वेदी दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर हैं। मयंक चतुर्वेदी पहले रायगढ़ में भी पदस्थ रह चुके हैं। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी से ट्रेनिंग खत्म करने के दौरान उनकी फील्ड ट्रेनिंग के लिए पहली पोस्टिंग सहायक कलेक्टर के तौर पर रायगढ़ जिले में हुई थी। इसलिए रायगढ़ जिला उनके लिए कोई नई जगह नहीं होगी।

- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
