योगेश चौहान की रिपोर्ट

लैलूंगा/ ग्राम पंचायत कटकलिया की राजीव नगर ( सुखवासीपारा) में अपने मूलभूत सुविधा से वंचित मोहल्ला में लगभग 40 परिवार निवासरत हैं जिसमें मुख्य मार्ग से एक किलोमीटर तक कच्ची रोड है जो कि बरसात के दिनों में अतिशय कीचड़ एवं गड्ढे के कारण पैदल चलना दूभर हो जाता है लगभग 20- 25 बच्चे बरसात से हुए कीचड़ के कारण उसकी यूनिफार्म खराब हो जाता है और स्कूल नहीं जा पाते हैं ,इस रोड की मरम्मत अच्छे मुरूम से भी नहीं होता है ,पिछले 10 – 15 वर्षों से सीसी रोड़ की मांग की जा रही हैं परंतु आज पर्यंत संतोषजनक रोड़ नही बन पाया है ।
सरकार की विभिन्न योजनाओं के बाद भी यहां की मोहल्लावासी अपने मूलभूत आवश्यकताओं से दूर अपनी मांगों को लेकर पिछले कई वर्षों से प्रयासरत हैं पर उनकी समस्या को स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। इसका अवगत स्थानीय प्रतिनिधियों को भी है।
देखते है जनता की अपनी मांगों को स्थानीय प्रशासन कितनी दिनों में पूरा करती है ।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
