लैलूंगा/ लैलूंगा विकासखंड के तहसील मुकडेगा में आयोजित सुशासन त्यौहार का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष अजेय योद्धा मनोज अग्रवाल सुख़न ने की, जबकि जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भगत जनपद सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बनाया।
प्रशासनिक स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (SDM) और तहसीलदार, जनपद सीईओ, की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में कृषि विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत सचिवगण भी मौजूद रहे।
सुशासन त्यौहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना रहा। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई और हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से सीधे जोड़ने की सफल पहल की गई, जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी की तरफ से गोद भराई रस्म भी किया गया । महिलाओं को समानित भी किया गया। उद्यान विभाग से पौधे भी बाटे गए। कृषि विभाग से किसानों को खाद्य और बीज सामग्री प्रदान की गई । जनपद सीईओ ने बताया कि 1735 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमे सभी विभाग द्वारा आवेदन का निराकरण किया जा चुका है ।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
