नई दिल्ली/चंडीगढ़। पाकिस्तान की नापाक हरकतों ने भारत को युद्ध के मुहाने पर ला खड़ा किया है! शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ और अंबाला में फिर एयर रेड सायरन गूंजे, जैसे आसमान ने आग उगलने की चेतावनी दे दी हो! चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन से मिले अलर्ट के बाद हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि हर नागरिक से कहा गया है—सीधे शब्दों में, अब घर से बाहर निकले तो जान की जिम्मेदारी आपकी!

पंजाब के पटियाला, फाजिल्का, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और तरणतारण में प्रशासन ने साफ कह दिया है—अब लापरवाही नहीं, सिर्फ सतर्कता चलेगी। मोहाली, जालंधर और लुधियाना में ब्लैकआउट, सुरक्षा बलों की रातभर गश्त और हर चौराहे पर तैनात हथियारबंद जवान—जैसे पूरा प्रदेश युद्धकालीन स्थिति में दाखिल हो चुका है।
पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब : एलओसी पर पाकिस्तान की बौखलाहट ने 12 से ज्यादा निर्दोष भारतीयों की जान ले ली, 40 से ज्यादा घायल हैं। लेकिन भारत की सेना ने उनका हर हमला आसमान में ही नेस्तनाबूद कर दिया है। अब सिर्फ रक्षा नहीं, जवाबी कार्रवाई की तैयारी है!
मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को सीधा आदेश दिया है –
“अब अगर दुश्मन उंगली उठाए, तो हाथ काट दो !“
चंडीगढ़ डीसी ने कहा है – “बालकनी में खड़े होकर बहादुरी मत दिखाइए, असली बहादुरी है सतर्कता।” सार्वजनिक आयोजनों पर रोक, स्कूल बंद, प्रशासन सतर्क, फोर्सेज फुल एक्शन में—अब देश का हर कोना दुश्मन के हर हमले से मुकाबले के लिए तैयार है।
यह वक्त डरने का नहीं, डटकर खड़े होने का है। हर भारतीय का एक ही मंत्र –
“ना हम झुकेंगे, ना रुकेंगे, और दुश्मन को मिटा कर ही दम लेंगे !”
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
