रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में वार्ड 15 में जनपद पंचायत के सामने किराये के मकान के कमरे में लगे पाइप से नीले रंग के चुन्नी से युवती कि लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार अनिया पुजारी पिता स्व कौशलेस पुजारी उम्र 25 वर्ष जनपद पंचायत के सामने लाला कनौजिया के घर में वार्ड 15 में किराये के मकान में रहती थी। सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर कुछ लोगों ने मकान के पीछे छेद से मकान के अंदर देखा तो चुन्नी में अनिया पुजारी कि लाश लटक रही थी। देखने वालों ने आसपास के लोगो को घटना के बारे बताया। घटना आग कि तरह मोहल्ले में फैल गई और देखते देखते पड़ोसियों का जमावड़ा हो गया। परिजनों ने घटना कि सुचना घरघोड़ा पुलिस को दे दी गई। फिलहाल मौत के कारण अज्ञात है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस कि जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। घरघोड़ा थाना एसआई खेमराज पटेल ने बताया कि परिजनों कि सुचना पर मर्ग कायम कर लिया गया जाँच मे जुट गये है।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
