रायगढ़, 10 जून 2025/ जिला परिवहन द्वारा एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने हेतु 12 जून 2025 से आगामी दिनांक तक प्रात: 10 बजे से जिले के सभी जनपद में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए है। वाहन चालक उक्त मोबाइल नंबर संपर्क कर सकते है।

इसी कड़ी में रायगढ़ जनपद में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मोबा.नं.92021-73820 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह खरसिया जनपद में मोबा.नं. 79870-06730, 98274-80926, पुसौर जनपद में मोबा.नं.99382-16164, तमनार जनपद में मोबा.नं.8770778640, घरघोड़ा जनपद में मोबा.नं. 9302740057, धरमजयगढ़ जनपद में मोबा.नं.8839227177 तथा लैलूंगा जनपद में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मोबा. नं.83191-82386 में संपर्क कर सकते है।
Latest posts by SURESH GUPTA (see all)
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
