Raigarh. रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पूंजीपथरा थाना पुलिस ने बड़ी ठगी और अमानत में खयानत के मामले का सफल खुलासा किया है। इस प्रकरण में पुलिस ने एक संगठित गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30.270 मीट्रिक टन एचबी वायर (HB Wire) और उससे निर्मित लोहे की कील के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त 14 चक्का ट्रक जब्त किया है। जब्त माल और ट्रक की कुल कीमत लगभग 39.5 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं, गिरोह के तीन आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

धोखाधड़ी की शुरुआत घटना की शुरुआत 20 मई 2025 को हुई, जब सिंघल स्टील एंड पावर प्रा.लि. तराईमाल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी धृति सुन्दर बेहरा ने पूंजीपथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके प्लांट से 30.270 मीट्रिक टन एचबी वायर रायपुर भेजने के लिए जय अंबे फ्रेट कैरियर के कर्मचारी संदीप कुमार सिंह ने ट्रक नंबर JH10BX4366 भेजा था। ट्रक चालक राकेश कुमार ने 4 मई को माल रवाना किया, लेकिन यह माल अगले दिन तक रायपुर नहीं पहुंचा।
ड्राइवर और ट्रक हुए गायब 5 मई को जब माल रायपुर नहीं पहुंचा, तो रिसीवर ने डिलीवरी से इनकार किया और ट्रक चालक का मोबाइल भी बंद पाया गया। इससे बड़ी धोखाधड़ी की आशंका बनी और पूंजीपथरा थाना में मामला दर्ज किया गया (अपराध क्रमांक 132/2025 धारा 316(3) बीएनएस)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल और डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में निरीक्षक राकेश मिश्रा की अगुवाई में एक विशेष जांच दल गठित किया गया। साइबर सेल की सहायता से ट्रक चालक की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली गई, साथ ही मुखबिर भारतदिल्ली-एनसीआरछत्तीसगढ़राज्यविश्वखेलव्यापारमनोरंजनEPaperप्रौद्योगिकीलाइफ स्टाइलअन्य खबरें BREAKING Bihar Crime: 9 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या अरब सागर: बीच समुद्र में पलटा कंटेनर शिप, रेस्क्यू जारी Top 1% ₹ 96.18 मामा के बेटे संग भागी नई नवेली दुल्हन, दो महीने पहले ही हुई थी शादी ₹ 40.43 Up News :गोमांस के शक में भीड़ ने चार लोगों की पिटाई की, वाहन में लगाई आग Tamil Nadu: भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत ₹ 38.50 Ank Jyotish : अंक ज्योतिष, 25 मई 2025 ₹ 17.70 मूसलाधार बारिश से 13 लोगों की मौत, बिजली गिरने की भी घटनाएं ₹ 38.51 Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग ,25 मई 2025 ₹ 27.95 Tarot Rashifal : टैरो राशिफल, 25 मई 2025 ₹ 27.05 Arthik Rashifal : आर्थिक राशिफल, 25 मई 2025 ₹ 26.18 Home/राज्य/छत्तीसगढ़/रायगढ़ पुलिस ने 16.58… छत्तीसगढ़ रायगढ़ पुलिस ने 16.58 लाख की ठगी का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार ₹ 57.49 Shantanu Roy25 May 2025 12:15 AM छग Raigarh. रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पूंजीपथरा थाना पुलिस ने बड़ी ठगी और अमानत में खयानत के मामले का सफल खुलासा किया है। इस प्रकरण में पुलिस ने एक संगठित गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30.270 मीट्रिक टन एचबी वायर (HB Wire) और उससे निर्मित लोहे की कील के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त 14 चक्का ट्रक जब्त किया है। जब्त माल और ट्रक की कुल कीमत लगभग 39.5 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं, गिरोह के तीन आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। Also Read – Top 10% ₹ 70.63 पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में अवैध चाकू के साथ संदिग्ध युवक गिरफ्तार धोखाधड़ी की शुरुआत घटना की शुरुआत 20 मई 2025 को हुई, जब सिंघल स्टील एंड पावर प्रा.लि. तराईमाल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी धृति सुन्दर बेहरा ने पूंजीपथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके प्लांट से 30.270 मीट्रिक टन एचबी वायर रायपुर भेजने के लिए जय अंबे फ्रेट कैरियर के कर्मचारी संदीप कुमार सिंह ने ट्रक नंबर JH10BX4366 भेजा था। ट्रक चालक राकेश कुमार ने 4 मई को माल रवाना किया, लेकिन यह माल अगले दिन तक रायपुर नहीं पहुंचा। Also Read – Top 1% ₹ 102.16 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान: मातृ मृत्यु दर कम करने जिले में चलाया गया विशेष अभियान ड्राइवर और ट्रक हुए गायब 5 मई को जब माल रायपुर नहीं पहुंचा, तो रिसीवर ने डिलीवरी से इनकार किया और ट्रक चालक का मोबाइल भी बंद पाया गया। इससे बड़ी धोखाधड़ी की आशंका बनी और पूंजीपथरा थाना में मामला दर्ज किया गया (अपराध क्रमांक 132/2025 धारा 316(3) बीएनएस)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल और डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में निरीक्षक राकेश मिश्रा की अगुवाई में एक विशेष जांच दल गठित किया गया। साइबर सेल की सहायता से ट्रक चालक की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली गई, साथ ही Also Read – Top 1% ₹ 100.50 जून में हितग्राहियों को तीन माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा मुखबिरों को सक्रिय किया गया। सूचना के आधार पर पुलिस टीम को झारखंड के लोहरदगा और चतरा जिलों में भेजा गया, जहां से गिरोह का पर्दाफाश हुआ। गिरोह की साजिश और खुलासा मुख्य आरोपी इरशाद अंसारी उर्फ सोनू ने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और अपने साथियों समीर खान, वाहीद अंसारी, इमरान अंसारी और कादिर उर्फ छोटू के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी। उन्होंने रायगढ़ आकर CG14MF9044 नंबर के ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट JH10BX4366 लगाई और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर माल उठाया। रायपुर के बजाय माल को झारखंड के चतरा में एक गोदाम में उतारा गया, जहां मोहम्मद तस्लीम के माध्यम से 22 रुपये प्रति किलो की दर से बिक्री की डील की गई थी। वहीं, तौहीद खान ने गोदाम का एग्रीमेंट मनोज कुमार के नाम पर ट्रांसफर किया था।
जब्ती और गिरफ्तारी आरोपी इरशाद के बयान पर पुलिस ने चतरा स्थित गोदाम से: 20 टन एचबी वायर (कीमत लगभग ₹11 लाख) 10 टन कील (कीमत लगभग ₹5.5 लाख) जब्त किया। वहीं, आरोपी इमरान अंसारी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त 14 चक्का ट्रक जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी इरशाद अंसारी उर्फ सोनू – 28 वर्ष, मड़गांव, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा (झारखंड) इमरान अंसारी – 27 वर्ष, भडगांव, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा (झारखंड) वाहीद अंसारी – 24 वर्ष, बांधटोली, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा (झारखंड) तौहीद खान – 52 वर्ष, हुमबु चिरू बालुमाथ, थाना हेरहंज, जिला लातेहार (झारखंड), हाल निवासी डोरंडा, रांची फरार आरोपी समीर खान कादिर उर्फ छोटू मोहम्मद तस्लीम इनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। दर्ज धाराएं आरोपियों के खिलाफ धारा 338, 336(3) और 112(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार यह संगठित अपराध का मामला है और सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है: इरशाद पर कुनकुरी (छग) इमरान पर गुमला (झारखंड) वाहीद पर रांची (झारखंड) में मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम की सराहना इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, लोमेश सिंह, आरक्षक विक्रम कुजूर, आदिकंद प्रधान और हेमसागर पटेल की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: शिरडी, शनि सिंघनापुर व त्रयंबकेश्वर की यात्रा के लिए आवेदन 8 दिसम्बर तक - December 5, 2025
- सरसों तेल के क्या क्या लाभ एवं फायदे हैं? आइए जानते हैं। - December 5, 2025
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा - December 5, 2025
